अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर रिलीज , जानिए ख़बर
फिल्म ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है । 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर में लीडिंग कैरक्टर्स की इसरो में चुनौतियों की झलक देखने को मिलती है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, शरमन जोशी और नित्या मेनन जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं। अक्षय साइंटिस्ट्स की एक टीम को मैनेज करते हैं जो काफी महत्वाकांक्षी है और भारत का नाम दुनियाभर में रोशन करना चाहती है। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म की स्टोरीलाइन काफी बेहतरीन है। जगन शक्ति की ‘मिशन मंगल’ को भारत की पहली ऐसी स्पेस पर बेस्ड फिल्म कहा जा रहा है जो कि इसरो में साइंटिस्ट्स को फॉलो करती है जिन्होंने मार्स आर्बिटर मिशन में अपना योगदान दिया है। फिल्म भारत के माइलस्टोन कहे जाने वाले अचीवमेंट ‘मंगलयान’ (मार्स मिशन) पर फोकस करती है। फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।