अक्षय ने गुलशन कुमार की बायॉपिक ‘मुगल’ फिल्म छोड़ी , जानिये खबर
पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में गुलशन कुमार की बायॉपिक ‘मुगल’ छाई हुई है। विदित हो की इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार मुख्य रोल निभाने वाले थे, हालांकि, उन्होंने अब इस फिल्म को छोड़ दिया है। अक्षय ने फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उनके और मेकर्स के बीच में स्क्रिप्ट को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। इस कारण वह फिल्म को नहीं कर सकते थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब ‘मुगल’ के फिल्ममेकर्स रणबीर कपूर को कास्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। भूषण कुमार का मानना है कि रणबीर कपूर लीड रोल के लिए परफेक्ट होंगे क्योंकि वह न सिर्फ एक बेहतरीन ऐक्टर हैं बल्कि उनकी अच्छी मार्केट वैल्यू भी है। कहा जा रहा है कि इस किरदार को लेकर मेकर्स रणबीर के साथ बात भी कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने फिलहाल कोई नतीजा नहीं लिया है। यदि सबकुछ ठीक रहता है और डील फाइनल हो जाती है तो ‘संजू’ के बाद रणबीर कपूर की यह दूसरी बायॉपिक फिल्म होगी। ‘संजू’ में रणबीर की ऐक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई का रेकॉर्ड बना दिया। इन दिनों रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके साथ फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य रोल निभाती दिखेंगी। वहीं अमिताभ बच्चन और टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय नेगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे अगल साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।