अखिलेश सरकार की पसंद दागी और दागदार है:विजय बहादुर पाठक
लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अखिलेश सरकार की पसंद दागी और दागदार है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की आयोग बना कर जांच कराने का वादा करने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच रिपोर्टो को ठण्डे वस्ते में डाल दिया हैं। अखिलेश सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी पूर्ववर्ती बसपा सरकार को ही संरक्षण देते हुए आरोपो की जद मे आये लोगो को सेफ पैसेज देने में जुटी है। मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि ऐसा नही है कि अखिलेश सरकार में केवल उच्च स्तर पर हुए भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है। वरन् दो दर्जन से ज्यादा सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध लोकायुक्त की विशेष जांच रिपोर्ट कार्यवाही के लिए लम्बित पड़ी हुई है। गंभीर बात है कि लगभग दो दर्जन लोकसेवकों के विरूद्ध लोकायुक्त की विशेष जांच रिपोर्ट कार्यवाही का इन्तजार कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के पूरे होते वादे का दावा करने वाली अखिलेश सरकार बार-बार बसपा सरकार में हुई जनधन की लूट का जिक्र तो करती है पर जनधन जो लूट हुई उसके दोषियों पर कार्यवाही से बचती है। सी0ए0जी0 रिपोर्टो से लेकर लगातार हुई विभिन्न जांच रिपोर्टो के हवाले से स्पष्ट हुआ है कि कैसे मूर्तियों और पार्को के नाम पर शासकीय धन का अपव्यय हुआ। जनता की गाढी कमाई जो जनहित में खर्च होनी चाहिए थी उसका दुरूपयोग हुआ। किन्तु यह सब जानने के बाद भी अखिलेश सरकार मौन है। विपक्ष में रहने से लेकर अबतक शासकीय धन की लूट का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता बसपा सरकार को कोसते है पर जब कार्यवाही की बात आती है तो फिर अपनी भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की नीति याद आने पर मौन हो जाते है। पाठक ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र में जनधन की लूट का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा था कि एक आयोग बनायेगे जो समय बद्ध जांच करेगा। अब अखिलेश सरकार को राज्य की सत्ता संभाले हुए तीन वर्ष से उपर हो गया है आयोग का गठन तो हुआ ही नहीं जांच क्या खाक होगी । यही नही जिन मामलो में जांच रिपोर्ट कार्यवाही का इंतजार कर रही वे भी पंचमतल की पत्रावलियों में गुम हो गयी है।





















