अच्छा काम बदले में 25 ट्रांसफर क्यों, एक अफसर ने लिखी मोदी को पत्र
भोपाल | मध्य प्रदेश में एक अफसर ने ट्रांसफर से परेशान होकर नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। राजगढ़ जिले में तहसीलदार के पोस्ट संभाल रहीं अमिता सिंह तोमर ने पीएम को लिखे लेटर में कहा, ”ईमानदारी से काम करते हुए दर्जनों अवॉर्ड जीते हैं और जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। इसके बाद भी 14 साल की नौकरी में यह मेरा 25वां ट्रांसफर है। क्यों बार-बार ट्रांसफर किया जाता है? बता दें कि 2011 में अमिता केबीसी के आखिरी राउंड तक पहुंची थीं। तब अमिताभ के आखिरी सवाल का जवाब नहीं दे पाई और 1 करोड़ रुपए जीतने से चूक गईं। अमिता ने लेटर में बताया, ”जब भी मेरा ट्रांसफर किया गया, हर बार 500 किमी दूर ही भेजा गया। क्या ब्यावरा में कुछ रसूखदारों का अतिक्रमण हटाना ही इतनी दूर भेजने की वजह है? आखिर मैंने ऐसी क्या गलती की?” पीएम साहब मुझ पर मानसिक दबाव है और इंसाफ की उम्मीद के साथ आपसे अपील कर रही हूं। व्यवस्था में मेरा विश्वास है। मैंने तीन महीने पहले ही ब्यावरा तहसील में चार्ज संभाला है। बुधवार को मेरा 25वां ट्रांसफर यहां से 800 किलोमीटर दूर सीधी जिले में कर दिया गया।”