अजब गजब : पत्नी को फेसबुक पर बेचने का विज्ञापन देने वाला पति गिरफ्तार
अजब गजब तो कारनामे देश में सुनने को मिलते है पर कुछ तो ऐसा खबर सुनने को मिलता है जो अजब गजब तो लगता है पर दिल को दहला देती है ऐसा ही खबर सुनने को मिला है मध्य प्रदेश के इंदौर में | एक शख्स ने फेसबुक पर अपनी पत्नी को बेचने का आपत्तिजनक विज्ञापन डालना बहुत महंगा पड़ा | इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |पेशे से वह शख्स शिक्षक है | जानकारी अनुसार ने कर्ज चुकाने के लिए शिक्षक ने अपने एक छात्र के जरिए फेसबुक पर अपनी पत्नी को एक लाख रुपये में बेचने का विज्ञापन दिया था | इस घटना की जानकारी जब पत्नी को ज्ञात हुआ तो उसने उसके खिलाफ केस दर्ज कराई थी| थाना प्रभारी बलजीत सिंह के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कॉलेज शिक्षक दिलीप माली (30) और उसके पूर्व छात्र कमलेश मेहरा (20) के रूप में हुई है| दोनों आरोपियों के बीच उधारी का विवाद है. दिलीप के फेसबुक अकाउंट पर 6 मार्च को यह संदेश पोस्ट किया गया था| माली ने फेसबुक के माध्यम से पोस्ट में लिखा था ‘मैंने जिन लोगों के पैसे खाए हैं, मैं उन्हें लौटाना चाहता हूं | इसलिए मैं अपनी वाइफ को एक लाख रुपये में बेच रहा हूं | यदि किसी को खरीदना है, तो वह मुझसे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करे’ |