अजब गजब : पिछले एक साल में स्विस बैंकों में भारतीयों का धन बढ़ा, जानिए खबर
नयी दिल्ली। स्विस बैंकों में भारतीयों का व्यक्तिगत और कंपनियों का पैसा 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये से अधिक)पर पहुंच गया। कोरोना काल मे जहाँ एक तरफ बहुत से लोग बेरोजगारी के दंश झेल रहे है तो वही ऐसे भारतीय भी है जो स्विस बैंकों में इस दौरान अधिक धन जमा किये है | यह वृद्धि नकद जमा के तौर पर नहीं बल्कि प्रतिभूतियों, बांड समेत अन्य वित्तीय उत्पादों के जरिये रखी गई होल्डिंग से हुई है। हालांकि, इस दौरान ग्राहकों की जमा राशि कम हुई है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा बृहस्पतिवार को जारी सालाना आंकड़े से यह जानकारी मिली। स्विस बैंकों में यह कोष भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिये रखे गये हैं। स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों का सकल कोष 2019 के अंत में 89.9 करोड स्विस फ्रैंक (6,625 करोड़ रुपये) था। यह 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया।स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 20 हज़ार करोड़ से अधिक का हो गया है |