अजब गजब : विलुप्त प्रजाति का उल्लू मिला
मसूरी। विलुप्त होते जा रहे उल्लू मसूरी के बार्लोगज क्षेत्र में मिला, जिसको स्थानीय निवासी गोविंद सिंह के द्वारा कुत्तो से बचाकर मसूरी वन विभाग के हवाले किया। वन विभाग के द्वारा उसकी देखभाल की जा रही है। मसूरी वन विभाग के एसडीओ नीरज शर्मा द्वारा बताया गया कि इस उल्लू को हिमालयन उल्लू कहा जाता है। यह ठंडे इलाको मे पाये जाते है। उन्होने कहा कि मसूरी में यह पहले कभी नही देखा गया। परन्तु जिस क्षेत्र से यह विलुप्त प्रजाति का उल्लू मिला है उस क्षेत्र में वन विभाग कि टीम भेजी गई है जो उस क्षेत्र का निरिक्षण कर इस तरह के उल्लो को देखने का काम करेगी जिससे यह पता चल पाये कि यह उल्लू कि गिनती की जा सके। इनके रक्षित करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि फिलहाल इस विलुप्त होते उल्लू को देहरादून के डियर पार्क भेजा जायेगा जहा इसका विषेशज्ञों द्वारा इलाज किया जायेगा।