अजब : गलत साइड साइकिल चलाने पर मजदूर का चालान कटा, जानिए खबर
सूरत | कार, मोटरसाइकिल, ट्रक , स्कूटी का चालान तो अक्सर नियमों की अनदेखी करने पर कटता है, लेकिन गुजरात के सूरत में एक साइकिल सवार श्रमिक का चालान, गलत साइड में चलाने की वजह से काट दिया गया. यह काम शायद देश की किसी भी पुलिस ने नहीं किया होगा. दरअसल, विद्युत करघा चलाने वाला राजबहादुर यादव नामक एक व्यक्ति गुरुवार की सुबह सचिन जीआईडीसी इलाके में सड़क पर साइकिल से जा रहा था। तभी एक महिला कांस्टेबल कोमल डांगर ने उसे रोका और गलत दिशा में साइकिल चलाने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक चालान जारी कर दिया। यादव साइकिल पर सवार होकर फैक्ट्री के लिए निकले तो रास्ते में सूरत पुलिस के एक जवान रोक कर गलत साइड जाने पर 100 रुपये का चालान काट दिया |