अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर बाल कवि सम्मेलन का आयोजन
देहरादून। हिन्दी साहित्य समिति द्वारा मंगलवार को भारतरत्न स्व0 अटल बिहारी पाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष मे बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम हिन्दी भवन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने भी हिंदी साहित्य के कार्यक्रमों की सराहना की। और कहा कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार में समिति साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। छात्र छात्राओं कि प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु समिति के द्वारा किये गयें कार्यक्रम की उन्होने सराहना की। आयोजित कार्यक्रम में नगर के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। नारी शिल्प मंदिर से कुमारी तनु डौभाल मुस्कान राणा, रूपा दास, नन्दिनी, लक्ष्मण विद्यालय से हिंमाशु, संजय लोथ, देवसिंह चैहान, बलबीर कुंवर, समर वेकली से कुमारी काव्य नौटियाल, सृष्टि सती, हैरीटेज स्कूल से प्रतिभा उनियाल, शिशु मंदिर से मयंक भट्ट सैन्ट ज्यूड्स स्कूल से इशिता सती, प्रियाशी सती, शोसल बलूनी स्कूल से सिमरन बिज्लवाण, अनुष्का सेंमल्टी आदि लगभग 16 विद्यालयों के 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। कार्यक्रम संचालन महामंत्री हेमवती नंदन कुकरेती द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य डाॅं0 प्रमोद भारतीय, सोम प्रकाश शर्मा, नेम चन्द जैन, नीता कुकरेती, संगीता शाह, निशा रस्तोगी, नीलम प्रभा, पुष्प लता ममगांई, साहित्याकार मुकेश नौटियाल व समिति के अनेक सदस्य तथा छात्राओं के अभिवावक व शिक्षकगण उपस्थित थे।