“अनामिका” के सेट पर गुंडे पहुँचे, सन्नी लियोन कर रही थी शूटिंग
मुम्बई | बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के वर्तमान समय कुछ ठीक नहीं लग रहा हैं यह बात इसलिए कहा जा रहा हैं, क्योंकि सनी लियोनी पिछले कुछ समय से एक के बाद एक मुसीबत में पड़ रही हैं | पहले सनी का धोखाधड़ी केस सामने आया और अब विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित अनामिका वेब शो के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है | ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अनामिका की शूटिंग के दौरान सेट पर कुछ बदमाश पहुंच गए और उन्होंने सेट पर अपना कब्जा जमा लिया | उनसे जाने के लिए कहा गया तो वह लड़ाई पर उतारू हो गए | इसके चलते विक्रम भट्ट को सनी लियोनी को दूसरी लोकेशन पर भेजना पड़ा, ताकि वह सुरक्षित रहें |