अनिश्चितकालीन हड़ताल ग्रामीण डाकसेवकों की अभी भी जारी ….
देहरादून। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए देशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज भी जारी रखा। उनका कहना है कि जब तक मांगों का निदान नहीं होता तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा। वहीं हडताल का असर दिखाई देने लगा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां संघ से जुडे हुए ग्रामीण डाक सेवक घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए देशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत अनिश्चितकालीन हड़ताल को चैथे दिन भी जारी रखते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका कहना है कि जब तक मांगों का निदान नहीं होता तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर दून मंडल के अध्यक्ष राजाराम पांडेय ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझावों के साथ जल्द लागू किये जाने की आवश्यकता है। पिछले लंबे समय से आश्वासन दिये गये लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना है कि ग्रामीण डाक सेवकों को आठ घंटे कार्य के साथ ही विभागीयकरण किया जाना चाहिए, लगातार उनके हितों की अनदेखी की जा रही है और ग्रामीण डाक सेवकों को कैंट नई दिल्ली एवं मद्रास बैंच के आदेश के अनुसार पेंशन आदि प्रदान किया जाये और इस मामले पर भी टालमटोल की स्थिति अपनाई जा रही है। उनका कहना है कि ग्रामीण डाक सेवकों को टार्गेट के नाम से परेशानी एवं उत्पीड़न बंद किया जाये और ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण किया जाये। उनका कहना है कि उनकी पांच सूत्रीय मांगों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही की जाती है तो आंदोलन को जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर मंडल सचिव सुभाष पंवार सहित अनेक डाक सेवक मौजूद थे।