अनुज मिस्टर फ्रेशर और अंकिता चुनी गई मिस फ्रेशर
बादशाहीथौल/टिहरी। टिहरी स्थित बादशाहीथौल में गढ़वाल विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर में एलएलएम 2017-19 बैच के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ऐ0 के0 पाण्डेय ने रिबन काटकर किया। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अध्यापकों व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विधि विभागाध्यक्ष डाॅ0 पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र नियमित कक्षा में आएं और मार्गदर्शन प्राप्त करें इसके साथ ही छात्रों के दायित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे नए स्टूडेंट्स ने गीत ,संगीत, नृत्य और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रोफेसर पाण्डेय, डाॅ0 एस के चतुर्वेदी, डाॅ0 विशाल गुलेरिया, श्री आलोक यादव, और ढ़ौढियाल ने प्रतियोगिताओं के विभिन्न चरणों के द्वारा माक्र्स देकर मिस्टर फ्रेशर अनुज एवं मिस फ्रेशर अंकिता का चुनाव किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में तस्मिया, अंकिता, अनुज, राकेश थापा, रितेश आदि रहे। इस दौरान विधि विभाग के प्रोफेसर डाॅ0 चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है इस तरह के आयोजन के माध्यम से आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह का परिचय दिया जाता है। डाॅ0 विशाल गुलेरिया ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा से भरा है जिसमें आगे बढ़ने के लिए हर इंसान का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। यदि कोई शिक्षित नही है तो उसका पिछड़ना संभव है। इसलिए अच्छी व उच्चतम शिक्षा पाकर देश व अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति का अपना लक्ष्य होना चाहिए। क्योंकि लक्ष्य के बिना जीवन बेकार हैं वही यादव ने कहा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा सबके सामने प्रदर्शित होती है। उन्होंने स्टूडेंट्स को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ढ़ौंडियाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राएं एक दूसरे का सम्मान करके एक-दूसरे के प्रति पे्रम का भाव उत्पन्न होता है। कार्यक्रम का संचालन पूनम टोडी, रेनू, रश्मि, स्वेच्छा, अरूण कुमार, अरविन्द कुमार, जगदम्बा, हेमन्त, अर्जुन, कासिफ, और आब्शार अहमद ने किया। मंच का संचालन मोहम्मद कासिफ ने किया।
- आब्शार अहमद