अन्ना हज़ारे काले धन पर मोदी सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन
एक समय खबरों के खबर में रहने वाले अन्ना हज़ारे अब के समय में परिवर्तन की धारा आप समझ सकते है . अन्ना आंदोलन से जुड़े अन्ना हज़ारे के दायें और बायें हाथ कहे जाने वाले बेदी और केजरीवाल इस समय राजनीति की राहों पर चल दिए है. अन्ना हज़ारे एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे . अन्ना हज़ारे ने कहा की मुद्दा जनलोकपाल के साथ साथ काले धन को लेकर रहेगा . भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ने वाले अन्ना हजारे कुछ समय बाद दिल्ली में होने वाले अपनी कोर कमेटी बैठक के द्वारा आंदोलन की दिशा तय करेंगे . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अन्ना का यह ऐलान बीजेपी की चिंताएं बढ़ा सकता है.रालेगण सिद्धि में अन्ना ने कहा, ‘मोदी ने भ्रष्टाचार पर अपना वादा नहीं निभाया. नई सरकार को जितना समय देना चाहिए था, उतना दे दिया है. काले धन के मसले पर भी अन्ना केंद्र सरकार से नाखुश है .अन्ना ने अपने चिठ्ठी में मोदी सरकार को उस वादे को भी याद दिलाया जिसमे मोदी ने देश के हर जनता से वादा किया था की १०० दिन के अंदर काला धन विदेशो से वापस लाऊंगा .