अपनी अदा से अदा मिसेज इंडिया बनी ऋतु
देहरादून। अदा मिसेज इंडिया का फिनाले आईएस बीटी स्थित सरोवर पाॅर्टिको होटल में आयोजित किया गया। इस मौके पर मिसेज इंडिया का ताज ऋितु गौतम एवं मिसेज इंडिया क्लासिक का ताज मीनाक्षी के सिर सजा। देर रात हुई इस प्रतियोगिता में चार राउंड आयोजित किए गए जिसमें पहला राउंड टरेडिशनल, दूसरा कैजुअल, तीसरा इंडो वेस्टर्न और चैथा काॅकटेल गाउन था। जिसके बाद टाॅप छह प्रतिभागियों का सवाल जवाब राउंड के बाद चयन किया गया। मिसेज इंडिया के टाॅप छह प्रतिभागियों में छटी पोजिशन पर ज्योती सिंह एवं शाइनी अग्रवाल के बीच टाई हुआ वहीं पांचवे स्थान पर स्नेहा अग्रवाल, चैथे पर नेहा पंवार, तीसरे स्थान पर वैष्णवी क्षेत्री कोठियाल, दूसरे स्थान पर सौम्या रहीं। जबकि पहला स्थान पा कर ऋितु गौतम ने मिसेज इंडिया का ताज कब्जाया। दूसरी ओर बात करें अदा मिसेज इंडिया क्लासिक की तो वहां मिसेज इंडिया का ताज सजा मीनाक्षी के सिर पर। वहीं डा. ज्योति द्विवेदी, सीमा गोयल, पूजा छाबड़ा, एक्ता गुप्ता, कनचन सोनी क्रमशः दूसरे, तीसरे, चैथे, पांचवे एवं छठे स्थान पर रही। जीती हुई प्रतिभागियों ने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने परिवार एवं पति को देते हुए उनका धन्यवाद किया वे इस उम्र में इस तरह की प्रतियोगिता जीत सकी। इस मौके पर आयोजन अनु डागर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हर प्रतिभागी को वे विजयी मानती है। क्योंकि शादी के बाद स्टेज पर आना अपने आप में छोटी बात नहीं रह जाती है। उन्होंने कहा कि दोनों श्रेणी की टाॅप छह प्रतिभागियोगों को वे अब इंटरेनेशनल लेवल के लिए तैयार कर रही है जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर सकेें। प्रतियोगिता को जज करने के लिए मिसेज यूूनिवर्स 2017 शिल्पा अग्रवाल, क्रिकेटर मनप्रीत गोनी, एक्टर अनुराग मलहान, मिस्टर अर्थ अभिषेक कपूूर, डिजाइनर वैषाली शाह, शो डायरेक्टर कपिल गौरी, मिसेज इंटरनेशनल प्रियंका सिंघल, अयोजक अनु डागर मौजूद थे।