अपनी निजी जिंदगी को खेल से अलग रखने में कामयाब रही हैं साइना
बेंगलुरु | पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने साइना नेहवाल की तारीफ करते हुए कहा की साइना के अपने साथी शटलर पारूपल्ली कश्यप के साथ अपने संबंधों का असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया। हाल में खबर आई थी कि ये दोनों खिलाड़ी दिसंबर में शादी करने वाले हैं। उन्होंने यहां पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फोर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस पर कहा, ‘मैं उनके (साइना और कश्यप) रिश्तों के बारे में जानता था। इसके बारे में एक अच्छी चीज यह है कि साइना ने इसे अच्छी तरह छिपाकर रखा और इससे किसी भी तरह ध्यान नहीं भंग होने दिया। उसकी प्राथमिकता खेल थी और उसने इसे अपना शत प्रतिशत दिया।’ साइना को अप्रैल 2015 में विश्व रैंकिंग में पहला स्थान दिलाने में और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने में विमल कुमार की भूमिका काफी अहम रही थी। साइना 2014 में विमल कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद से बेंगलुरु रहने लगी थीं, लेकिन बाद में वह फिर से पिछले साल पुलेला गोपीचंद से कोचिंग लेने के लिए हैदराबाद लौट गईं। विमल ने कहा की , ‘सामान्य तौर पर, इस तरह का आकर्षण और रिश्ते युवाओं का ध्यान भटका देते हैं। लेकिन साइना ने इससे प्रेरणा लेते हुए अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं।’ हाल में साइना ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद ‘शुक्रिया नोट’ में कश्यप का नाम ट्विटर पर अपने कोच गोपीचंद और अपने फिजियो के साथ टैग किया था। विमल कुमार ने कश्यप को शादी के बाद कोचिंग में आने की सलाह दी, जबकि उन्होंने उम्मीद जताई कि साइना को 2 साल और खेलना जारी रखना चाहिए।