अपने मंत्रियो पर तुरन्त कार्यवाही करने वाले देश के पहले सीएम केजरीवाल
देश में राजनीति बदल रही है का नारा आप सरकार में सटीक बैठ रहा है जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने मंत्रियो पर लगे आरोपो के चन्द समय में ही बर्खास्त करने का कदम उठा रहे है यह देश की राजनीति के लिए एक अच्छा संकेत है | ऐसे मामलो में देश के अन्य पार्टियों की परंपरा रूपी दिखावटी कदम हम जाँच करेंगे,इन्हें फसाया जा रहा है , सारे मामले फर्जी है जैसे बचाव पहले दिखाई देने लगता है | इससे विपरीत केजरीवाल का कार्यवाही रूपी कदम देश की राजनीति के लिए अच्छा कदम है | विदित हो की संदीप कुमार को आम आदमी पार्टी ने शनिवार को मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया। पार्टी के सूत्रों के अनुसार केजरीवाल को सौंपी गई सीडी और कुछ तस्वीरों में मंत्री संदीप कुमार दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे है,और ये एक सेक्स स्कैंडल से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। ट्विटर के ज़रिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी मिली है। आप सार्वजनिक जीवन में शुचिता के पक्ष में है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता तुरंत प्रभाव से इनको कैबिनेट से हटा रहे हैं ।बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ने किसी मंत्री की छुट्टी की हो बल्कि इससे पहले भी केजरीवाल ने दो मंत्रियों को पद से हटा चुके हैं। पहला मामला जून 2015 आया था जब उन्होंने कानून मंत्री जीतेन्द्र तोमर को पद से हटाया था तो वहीं दूसरा मामला अक्टूबर 2015 में सामने आया था। केजरीवाल ने इस समय खाद्य मंत्री आसिम अहमद खान को भी अपने केबिनेट से हटाया था।