अब पति दे सकता है तलाक , जानिये क्या है खबर..
एक दंपती के तलाक मामले में सर्वोच्च न्यायालय अहम फैसला सुनाते हुए टिप्पणी की है कि अगर पत्नी बिना किसी ठोस कारण के अपने पति पर उसके परिवार वालों से अलग रहने का दबाव डालती है, तो यह हरकत भी प्रताड़ना के दायरे में आएगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश की और धमकियां दीं, साथ ही पति पर इस बात के लिए दबाव बनाया कि वह अपने परिवार को छोड़ दे, जबकि पति के माता-पिता उसी पर आर्थिक तौर पर निर्भर थे। इतना ही नही बताया गया कि महिला ने पति पर अफेयर का झूठा आरोप भी लगाया। कोर्ट ने इन तमाम हरकतों को क्रूरता माना और इस आधार पर पति के पक्ष में तलाक की मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ए. आर. दवे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव की बेंच ने अपने फैसले में कहा कि बेटे द्वारा माता-पिता की देखभाल करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।