”अब फेंकना बंद करो खोजना शुरू करो”
भैया लोग जिसको झंडा फहराना था फहरा लिये, जिसको भाषण जरूरत से अधिक देना था दे दिए , जिसको फेसबुक व्हाट्सअप पर स्वतंत्रता दिवस मनाना था मना लिये, अब तो २५ दिन होने को है पर अबतक भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान एएन-३२ के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है, उसमें २९ लोग सवार थे। ये विमान २५.७.२०१६ को सुबह ८.३० बजे चेन्नई एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर जाने के लिए उड़ी थी । अब तो लगो आपलोग इस अभियान में…. , ये मीडिया वाले, राष्ट्रवादी, मंत्री-संत्री, बाबा-तांत्रिक, सब कहाँ सो गये है !!! कुम्भकरण के पताल का रास्ता खोजने वाले कहाँ गायब हैं ?? ओसामा, दाउद, बगदादी को ढूंढ निकालने वाले कहाँ है ???? २९ लोगों के घर में रोना पीटना नही हो रहा है क्या !!! मीडिया वाले भाई जरा उनके भी घर का हाल दिखा दो यार….ये आमिर, शाह्ररुख को हड़काने वाले भाई जरा २९ लोगों की भी चिंता कर लो….समझ नही आता कब तक देश की जनता इस भेड़चाल संस्कृति के पीछे दौड़ेगी !!!
राकेश रंजन यादव -समाजसेवी (कतरास झारखण्ड )