अब मॉल में भी मिलने लगे ज्योतिष बाबा
हमारे देश के ऋषि मुनियो द्वारा की जाने वाली तपस्या और त्याग आज भी लोगो के जेहन में अच्छे बिंदु की तरह दहकता है |वर्त्तमान समय में आज के बाबा आधुनिक दशा के साथ ही अपनी कमाई का जरिया आधुनिकता तरीके से कर रहे है |हम बात कर रहे एक ऐसे ज्योतिष बाबा की जो देहरादून के एक मॉल में अपनी शॉप कार्नर लगा राखी है |ऐ सी की हवाओ में वर्त्तमान हिपहॉप मंडलों में ये ज्योतिष बाबा मॉल में आने वालो की जन्मकुंडली के साथ उनके भविष्य की सुगमता के लिए हाथ की रेखा को देखते है | मॉल के इस ज्योतिष बाबा से जब यह पूछा गया की आप की कमाई एक दिन में कितनी हो जाती है तो उनका जवाब सुन के दंग हो गए सब ज्योतिष बाबा पंडित गणेश जोशी बताया की ३हज़ार से ४ हज़ार रूपये एक दिन में कमा लेता हु यानि बाबा की एक महीने की कमाई एक लाख से ऊपर की है |लोगो के जुबा पर अब मॉल में भी मिलने लगे ज्योतिष बाबा की गुज होने लगी है |