अभिनेत्री भूमि की इस साल की पहली कॉफी दून में, जानिए खबर
देहरादून। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग के लिए दून पहुंचीं । उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कॉफी पीते हुए तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, फर्स्ट कॉफी ऑफ 2021, हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भूमि के साथ अभिनेता राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि शूटिंग पांच जनवरी से शुरू की जाएगी। अभिनेता राजकुमार राव समेत अन्य कलाकार भी दून पहुंचने वाले हैं। करीब दो महीने तक उत्तराखंड की वादियों में फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे। शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश कर ली गई है।