अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार नजर आएंगे एक साथ , जानिए खबर
पहली बार एक साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी काम करेंगे। राइटर रूमी जाफरी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। जाफरी के निर्देशन में अमिताभ बच्चन पहली बार काम करेंगे। ‘खेल’ नाम की इस फिल्म में अनु कपूर और सौरभ शुक्ला नजर भी आएंगें। फिल्म की शूटिंग 13 मई से शुरू होगी। फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है। अमिताभ बच्चन फिल्म में जज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कई टिवस्ट हैं इसलिए इसका नाम खेल रखा गया। आनंद पंडित फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। जानकारी हो कि रूमी जाफरी ने इससे पहले 2012 में अक्षय खन्ना और मुग्धा गोडसे के साथ ‘गली-गली चोर है’, 2009 में ‘लाइफ पार्टनर’ और 2008 में ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ फिल्मों का निर्देशन किया है।