अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने की बॉलीवुड की तारीफ, जानिए खबर
नई दिल्ली। गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में हुए नमस्ते ट्रम्प आयोजन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक बार फिर बॉलीवुड की तारीफ की। ट्रम्प ने अपने भाषण के दौरान कहा- पूरी दुनिया में लोग बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक और डांस भांगड़ा का आनंद लेते हैं। खास तौर पर क्लासिक फिल्में डीडीएलजे और शोले शामिल है। गौरतलब है कि ट्रम्प ने एक दिन पहले ही गे सब्जेक्ट पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभमंगल ज्यादा सावधान की तारीफ की थी।