अयान ने शेयर किया ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर का लुक ,जानिए खबर
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग लीड ऐक्टर रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर एक लुक शेयर किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ बातें बताईं। अयान ने फिल्म में रणबीर के कैरेक्टर के बारे में बताया कि वह कैसे रुमी से शिवा हुआ। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पहले ये बड़े बाल में रुमी था। यह तस्वीर फिल्म के पहले टेस्ट के लिए थी। रुमी कहता था कि आपके और सभी के बीच प्यार के एक पुल की तरह है। कुछ नई प्रेरणा और विचारों के साथ ड्रैगन से ब्रह्मास्त्र हो गई और रणबीर को हेयरकट दिया गया और वो रुमी से शिवा हो गए। जानकारी हो कि फिल्म में रणबीर के पात्र का नाम शिवा है, वहीं आलिया के पात्र का नाम इशा है।