अरुण और रश्मि पर फेरवेल पार्टी का का ताज, जानिए ख़बर
बादशाहीथौल/टिहरी। टिहरी स्थित बादशाहीथौल मे एसआरटी कैंपस में एलएलम फाइनल ईयर के छात्रों के लिए वर्तमान छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। विदाई समारोह में विधि विभागाध्यक्ष डॉ0 ए0 के0 पाण्डेय ने ‘‘कभी अलविदा न कहना ” गीत गाकर माहौल को भावुक कर दिया और गीत के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश दिया कि चाहे जहाँ पर रहो लेकिन अपने सहपाठी और अपने गुरूजनों को सदैव याद रखो। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर ने ‘‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना ” गीत गाकर संदेश दिया कि तुम्हारे साथ बिताये लम्हें हम कभी नही भूलेंगे। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर विशाल गुलेरिया ने भी छात्रों को उज्जवल भविष्यक की कामना की। टोडियाल ने कहा कि कि पिछले वर्षों में जो शिक्षा छात्रों ने यहां से ली वह अवश्य ही भविष्य में सदैव उपयोगी रहेगी। साथ ही साथ सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पीएचडी विधि के छात्रा अविनाश और हिमानी ने भी छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए कहा और कहा कि अपने माता-पिता और गुरूजनों और साथियों को कभी नही भूलना चाहिए चाहे तुम जितनी भी ऊँचाई पर पहुंच जाओ। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्रोंओं में पूनम टोडी, रेनू स्वेच्छा, अरविन्द, हेमन्त, जगदम्बा तिवारी, अर्जन और आब्शार अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संध्या, अंकिता, संगीता रानी, पूजा बेलवाल, सेमी सिंह और राजेश थापा ने किया। मंच का संचालन अनुज ने किया।