अर्द्धकुम्भ हरिद्वार 2016 के लिए और 32.7 करोड़ रूपये की मंजूरी
अर्द्धकुम्भ हरिद्वार 2016 के लिए गठित एम्पावर्ड कमेटी की मंगलवार देर सायं सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने 32.7 करोड़ रूपये के स्थाई प्रकृति के कार्यों की मंजूरी दी। इससे पहले 178 करोड़ रूपये जारी किये गये थे। इस धनराशि से अर्द्धकुम्भ के कार्य तेजी से चल रहे हैं। मुख्य सचिव श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि हर हाल में एक हफ्ते के अन्दर यह धनराशि जारी कर दी जाय। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर जा कर निरीक्षण करने और तय समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये। बैठक में बताया गया कि सिंचाई विभाग गौरी शंकर क्षेत्र में सिद्धबली मंदिर से नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग और चंडीघाट पार्किंग तक सड़क सुधार कार्य करेगा। इसके अलावा स्थाई प्रकृति के कार्यों में दुधिया बंध रोड का सुधार कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग से भीमगौड़ा बैराज के दोनों ओर सड़क सुधार का कार्य, विभिन्न स्थानों पर 3 रैम्प्स का निर्माण और हरि की पैड़ी तथा अर्द्धकुम्भ के और क्षेत्रों में निर्मित घाटों पर पानी की आपूर्ति के लिए गंगनहर में डिसिल्टिंग और समय-समय पर गंगा नदी में डायवर्जन का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही कनखल क्षेत्र में शिवडेल स्कूल के पीछे रजवाहे पर पुलिया और पैराफीट का निर्माण, जगजीतपुर माइनर से बांई ओर सड़क सुधार कार्य, शिल्ट इजेक्टर के दाहिने किनारे पर सड़क सुधार, मां योग शक्ति मार्ग का सुधार, बैरागी कैम्प रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग से आयरिश ब्रिज तक सड़क मरम्मत, सिंहद्वार ब्रिज से खन्ना नगर, मायापुर रोड से विद्युत सब स्टेशन और अर्द्धकुम्भ के सभी क्षेत्रों में बने घाटों, पुलों तथा अन्य संरचनाओं पर एसए एंगिल, एमएस चेन, हुक, टाइल्स, स्टोन, रेलिंग आदि की मरम्मत का कार्य किया जायेगा। सचिव शहरी विकास डी. एस. गब्र्याल ने बताया कि नगर पालिका मुनि की रेती में खारा स्रोत बाईपास मार्ग पर बस पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में प्रेमवर्षां आश्रम से मातेश्वरी अस्पताल होते हुए ऋषिकेश हेरिटेज आश्रम तक सीसी रोड, लक्ष्मणझूला मुख्य मार्ग से गंगा लाइन मुख्य मार्ग को जाने वाले मार्ग तक सीसी सड़क निर्माण और नगर क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा तपोवन क्षेत्र में लक्ष्मण झूला में सीसी मार्ग, कार पार्किंग का अतिरिक्त कार्य, शौचालय निर्माण और तपोवन-लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था की जायेगी। बैठक में बताया गया कि वन विभाग द्वारा राजमार्ग 74 से चंडीदेवी तक पैदल मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जायेगा।