अलग दिखने की चाह ने ली जान , जानिए खबर ..
कनाडा के क्यूबेक की रहने वाली 23 साल की मॉडल क्रिस्टीना मार्टेली का जुनून उनकी मौत की वजह बन गया। दरअसल, उन्हें हमेशा से अलग दिखने की चाह थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी बॉडी की 100 से ज्यादा बार सर्जरी करवाई थीं। हाल ही में एक सर्जरी करवाने के दौरान उनकी मौत हो गई। क्रिस्टिना पहली बार 17 साल की उम्र में सर्जरी करवाई थीं। उनके मुताबिक, प्लास्टिक सर्जरी करवाना उनका पैशन और हॉबी बन चुका था। क्रिस्टिना ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वे 100 से भी ज्यादा सर्जरी इसलिए कराईं, ताकि उनकी बॉडी बेहतर और अलग दिखे। इतनी सारी सर्जरी कराने के बावजूद भी उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं था।रिपोर्ट की मानें तो 18 अप्रैल को बट इम्प्लान्ट सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। मौत से पहले अपने ब्लॉग में क्रिस्टिना ने अब तक के सभी सर्जरी प्रोसीजर के बारे में बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया है, जो सबको करानी चाहिए। अपने शॉर्ट करियर में उन्होंने नाक, फेस फिलर्स के अलावा कई ब्रेस्ट और बुटॉक सर्जरी कराई थीं। सर्जरी को लेकर दीवानगी के कारण ही वह मॉडलिंग में अपना करियर बना सकीं।