अल्जीरिया आर्मी का प्लेन क्रैश हुआ, 260 से ज्यादा की मौत
अल्जीरिया आर्मी का प्लेन क्रैश हुआ | राजधानी अल्जियर्स के बोफारिक एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में विमान क्रैश हो गया. ख़बरों के मुताबिक इल्युशिन इल-76 विमान में दर्जनों सैनिक सवार थे. विमान बेछर शहर की तरफ जा रहा था. अफ्रीकी देश अल्जीरिया का एक मिलिट्री विमान क्रैश हो गया है. हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. विमान दक्षिणी अल्जीरिया के टिंडौफ में रुककर जाने वाला था. टिंडौफ में पश्चिमी सहारा से आने वाले काफी शरणार्थी रहते हैं. ये क्षेत्र मोरक्को की ओर से कब्ज़ा किए जाने की वजह से विवादित है. अल्जीरियाई रेडियो रिपोर्ट के मुताबिक विमान क्रैश होने की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है. इस विमान में लगभग 290 लोग सवार थे. इल्युशिन इल-76 का उत्पादन 1970 से हो रहा है और अभी तक का इसका सुरक्षा को लेकर अच्छा रिकॉर्ड है. इसका उपयोग कॉमर्शियल एवं मिलिट्री ट्रांसपोर्ट दोनों के लिए किया जाता है. अल्जीरियन मिलिट्री के पास इस तरह के कई प्लेन हैं.