असफलता से सफलता : MBA में फेल प्रफुल्ल ने “MBA चायवाला” नाम से खोली चाय की स्टॉल, 3 करोड़ का है टर्नओवर
नई दिल्ली | असफलता की कहानियां तो आती है पर असफलता से सफलता की बहुत से सच्ची कहानियां लोगो के सोच को बदल रहा है जी हाँ ऐसी ही एक खबर है प्रफुल्ल की | एमबीए में असफलता मिलने से प्रफुल्ल घबराएँ नहीं और उसी असफलता को उन्होंने अपनी ताकत की तरह इस्तेमाल किया और सिर्फ़ 8 हज़ार रुपए उधार लेकर उन्होंने सड़क किनारे अपनी एक चाय स्टॉल की शुरुआत की और आज के समय में तीन करोड़ का कारोबार कर रहे हैं। अहमदाबाद के रहने वाले प्रफुल्ल हैं, उनकी उम्र 23 वर्ष है। एमबीए करने के बाद प्रफुल्ल शायद उतना प्रसिद्धि नहीं पाते जितना कि वह एमबीए नहीं करने पर “MBA चायवाला” के नाम से पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुके हैं। प्रफुल्ल एमबीए करना चाहते थे लेकिन इसके प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता नहीं मिलने के बाद ही प्रफुल बिलोरे ने मैकडॉनल्ड्स में काम करना शुरू किया। लेकिन यहाँ भी उन्होंने ज़्यादा दिनों तक काम नहीं किया। तब उनके मन में यह विचार आया कि उन्हें किसी व्यवसाय में अपना हाथ आज़माना चाहिए। उसके बाद प्रफुल्ल सिर्फ़ 3 महीने के लिए अपने पिता से 8 हज़ार रुपए उधार लिए और सड़क के किनारे अपने एक चाय के स्टॉल की शुरुआत की। पहले प्रफुल्ल का मन एक रेस्टोरेंट खोलने का था लेकिन आर्थिक समस्या के कारण वह रेस्टोरेंट नहीं खोल सके। प्रफुल्ल बिलोरे के द्वारा चाय का स्टाल खोलना मेरे माता-पिता को बिल्कुल भी पसंद नहीं था वह इस चीज के बिलकुल खिलाफ थे। उनके माता-पिता ने यहाँ तक कहा कि तुम्हारा यह फ़ैसला बिल्कुल ग़लत है। अपने माता-पिता को राजी करने के बाद प्रफुल्ल ने बताया कि जब उन्होंने चाय की दुकान की शुरुआत की तब प्रतिदिन उनकी कमाई सिर्फ़ 100 रुपए थी लेकिन बाद में उनकी कमाई हर रोज़ 5000 तक होने लगी। नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पास यह स्टाल प्रफुल्ल द्वारा लगाया जाता है |प्रफुल्ल को वर्तमान में इस बिजनेस ने टर्नओवर 5 करोड़ तक पहुँच चुका है।