अहलूवालिया, कर्णवाल, जायसवाल महासभा द्वारा मुख्यमंत्री रावत का सम्मान
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि देहरादून में एक चैक का नाम सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया के नाम पर रखा जाएगा। बुधवार को बीजापुर में अहलूवालिया, कर्णवाल, जायसवाल महासभा द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। राज्य की तरक्की तभी संभव है जबकि सभी कमजोर व वंचित वर्गों की तरक्की हो। विकास की धारा में गरीब किसानों, मजदूरों को साथ लेकर चलना होगा। संसाधनहीन लोगों की आवाज दबनी नहीं चाहिए। जब तक साधनहीन लोगों को अवसर उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं, राज्य खुशहाल नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमजोर लोगों के लिए बेहतर हालात बनाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। सभी के सहयोग से ही समावेशी विकास सम्भव है। कार्यक्रम में कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक विजयपाल सजवाण, रामकुमार वालिया, सुधा वालिया, मनमोहन जायसवाल, अंजना वालिया, अशोक कर्णवाल, निक्कू वालिया सहित अहलूवालिया, कर्णवाल, जायसवाल समाज के अन्य गणमान्य मौजूद थे।