आंखे विहीन पुलिसवाले के इलाके में एक भी घटना नही
यदि दिल में चाहत के साथ साथ हिम्मत हो तो हर एक नामुमकिन काम मुमकिन में तब्दील हो सकता है | ऐसा ही कारनामा किया है 43 वर्षीय पैन योंग जो दक्षिण पूर्वी चीन के गुइजु स्थित लांबा पुलिस थाने में तैनात एक मात्र अधिकारी है | उनकी आखे नही है फिर भी वह पहरेदार है और आलम यह है की उनके इलाके में पिछले दस वर्षो में एक भी अपराधिक घटना नही घटी | पैन के आँखो में मोतियाबिंद होने के कारण उनकी आँखो की रोशनी चली गई | इसके कारण वह उस समय अवसाद में रहे लेकिन विवाह के बाद उन्होंने नए सिरे से शुरुआत की और आज वह 38 किलोमीटर लम्बे रेल ट्रैक के आस पास तीन बड़े और और तेरह छोटे गाँवो में कानून व्यवस्था की देखरेख करते है |पिछले दस वर्षो से बगैर आखो के ड्यूटी निभा रहे है पैन के कार्यकाल में इस दौरान में एक भी आपराधिक घटना नही हुई |