आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा पास, इंटरमीडिएट में फेल जानिए ख़बर
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, बिहार इंटरमीडिएट 2018 के रिजल्ट में गड़बड़ी का आलम यह कि आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा पास कर चुके छात्र इंटरमीडिएट में फेल हो गए हैं। वहीं, किसी को पेपर में अधिकतम से ज्यादा अंक दिया गया है, तो कुछ छात्रों को एक या फिर जीरो नंबर मिले हैं। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर राज्य भर में विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इंटरमीडिएट के छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा पास कर ली है, लेकिन बिहार बोर्ड ने फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में हमें 100 में से 1 या 2 नंबर दिए हैं। वहीं, एक अन्य छात्र ने कहा, अंग्रेजी के थिअरी पेपर में मुझे 50 में से 68 और फिजिक्स के थिअरी पेपर में 35 पर 38 नंबर दे दिए गए हैं। रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर राज्य में जारी विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार बोर्ड ने मार्कशीट की जांच के लिए समय दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रभावित छात्रों को 16 जून तक अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच का अवसर मुहैया कराया जा रहा है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि आवेदकों के कुछ मामलों में जांच में उनके कुछ अंक बढ़ सकते हैं और कुछ मामलों में घट भी सकते हैं। परीक्षार्थी पटना स्थित बीएसईबी कार्यालय के बाहर इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का रिजल्ट आने के बाद से धरना दे रहे हैं। उनमें से कई परीक्षार्थी ने दावा किया है कि उन्होंने जेईई और नीट जैसी प्रतियोगिता परीक्षाएं पास कर ली हैं, लेकिन इंटरमीडिएट में कम नंबर आने की वजह से काउंसलिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।