आईपीएल 2019 : ‘गलत’ कैच पर विराट कोहली ने लगाई ‘क्लास’
नई दिल्ली | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की उस वक्त मैदान पर क्लास लगा डाली, जब उन्होंने कैच सही तरीके से नहीं पकड़ने के बावजूद अपील की और विकेट का जश्न बनाया। यह बात विराट कोहली को पंसद नहीं आई। बस फिर क्या था उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटर की सभी के सामने ही क्लास लगाई। इस पर विराट को पंत सफाई देते नजर आए। यह सब दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2019 के 46वें मैच के दौरान हुआ। मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी बैंगलोर टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर ऋषभ पंत के पास पहुंची। वह गेंद पकड़ पाते इससे पहले गेंद जमीन को छू गई थी, लेकिन उन्होंने कैच की जबरदस्त अपील कर डाली। यही नहीं, वह ओवर कर रहे गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ विकेट का जश्न भी मनाते दिखे। पंत की असरदार अपील पर अपंयरों ने नॉट आउट का सॉफ्ट सिग्नल देते हुए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। मजेदार बात यह है कि जब अंपायर्स आपस में चर्चा कर रहे थे तब विराट कोहली पंत की इस हरकत पर साथी बल्लेबाज पार्थिव के साथ बात करते हुए हंस रहे थे। रिव्यू में साफ देखा जा सकता था कि गेंद जमीन पर गिरने के बाद पंत के दस्ताने में गई है। फैसला नॉट आउट का रहा।