आखिर कहा नवजात बच्चों को मिलती है ग्रेजुएशन, जानिए खबर
अजब गजब खबरों में यह खबर चौकाने वाला है जी हां ,अमेरिका के गैस्टोनिया में एक ऐसा अस्पताल है, जहां पर पैदा होनेवाला हर नवजात बच्चा अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर घर जाता है. जानकारी हो की अमेरिका के गैस्टोनिया प्रांत के कैरोमॉन्ट रीजनल मेडिकल सेंटर में जब नवजात बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर आईसीयू से अपने घर जाते हैं, उस उपरान्त अस्पताल का स्टाफ उस बच्चे की स्वस्थ्य जिंदगी के लिए और माता-पिता को नॉर्मल फिल कराने के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी रखते हैं. इसके पीछे अस्पताल का मानना है कि कोई भी नवजात बच्चा, जो अपनी जिंदगी की शुरूआत आईसीयू से करते हैं, तो वह बच्चा और उसके माता-पिता बहुत परेशानी झेलते हैं, ऐसे में बच्चे को एहसास के साथ उनके माता-पिता को भी साहस देने के लिए ऐसा आयोजन किया जाता है. अस्पताल का मानना है कि बच्चे को तो यह मालूम नहीं होता है कि वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, वहीं बच्चे के आईसीयू में होने के कारण मां-बाप भी काफी सदमे से गुजरते हैं.