आगामी दो मैचों से भी दूर रहेंगे सुरेश रैना
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, बुखार के कारण टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना आखिरी दो एकदिवसीय में भी नहीं खेलेंगे। आखिरी दो एकदवसीय रांची में 26 अक्टूबर और विशाखापट्नम में 29 अक्टूबर को खेले जायेंगे। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक हुए तीन मैचों के बाद 2-1 से बढ़त हासिल की है। मोहाली में हुए तीसरे मैच में भारत ने कप्तान धोनी 80 और उपकप्तान विराट कोहली नाबाद 154 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने धर्मशालम में भी जीत हासिल की थी लेकिन दिल्ली में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
आखिरी दो एकदिवसीय के लिए टीम इस प्रकार है-
महेंद्र सिंह धोनी कप्तान , रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मंदीप सिंह और केदार जाधव।