आज का युग प्रतिस्पर्धा का है : हरीश रावत
महिला तकनीकी संस्थान देहरादून में छठे इंटर कालेज वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट के विजेताओं को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुरस्कार प्रदान किए। मुख्यमंत्री रावत ने बाॅलिबाॅल प्रतियोगिता के विजेता टीम के खिलाडि़यों को बधाई देने के साथ ही प्रतिभागी अन्य खिलाडि़यों को भी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रतिस्पर्धा का युग है। हमें न केवल तरक्की की दौड़ में हिस्सा लेना बल्कि इसमें आगे भी रहना है। युवाओं को अब तक पाई सफलता से आगे भी सोचना चाहिए क्योंकि सफलता का कोई अंत नहीं होता है। अपनी क्षमताओं को निखारते हुए अपने आपको बेहतर साबित करें।प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें 4 बालिक वर्ग व 14 बालक वर्ग में थीं। ये टीमें उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थानों से थीं। इस अवसर पर उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के वीसी प्रो० पीके गर्ग, महिला तकनीकी संस्था की निदेशक डा० अलकनंदा अशोक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।