आज सिनेमाघरों में हेट स्टोरी 4′ सहित तीन फिल्में
आज रिलीज हो रही फिल्म हेट स्टोरी 4′ में उर्वशी रौतेला और करन वाही मुख्य भूमिका में हैं और इसे विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है. इंटिमेट और बोल्ड सीन्स की वजह से इस फिल्म की काफी चर्चा है. उर्वशी रौतेला का इसमें अब तक का सबसे बोल्ड अवतार देखने को मिला है. इस फिल्म से पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है. फिल्म में सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी भी नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म 3 स्टोरीज भी रिलीज होगी. ‘3 स्टोरीज’ में शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और रेणुका शहाणे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म में रेणुका शहाणे बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई देंगी. इससे पहले ऐसे अवतार में उन्हें कभी नहीं देखा गया है. फिल्म का निर्देशन अर्जुन मुखर्जी ने किया है. मुखर्जी इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘दिल जंगली’ भी आज रिलीज होगी. इसमें तापसी के अलावा अभिनेता साकिब सलीम ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है. फिल्म में वे एक जिम ट्रेनर सुमित उप्पल का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को एलेया सेन शर्मा ने निर्देशित किया है.