आठवी पास हलवाई का जब 1.50 करोड़ रुपये की निकली लॉटरी…
24 वर्षीय आजाद सिंह फतेहाबाद जिले (हरियाणा) के दय्यर गांव में रहने वाला है जीवन में पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा और किस्मत ने ऐसी पलटी की वो रातोंरात करोड़पति बन गया। पेशे से हलवाई आजाद सिंह की पंजाब स्टेट लॉटरी के बंपर ड्रॉ में 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। एक अखबार के अनुसार,आजाद सिंह ने दिसंबर 2016 में सिरसा से पंजाब सरकार द्वारा संचालित होने वाली ‘न्यू यर बंपर लॉटरी’ का एक टिकट खरीदा था। मीडिया से बातचीत करते हुए आजाद सिंह ने बताया, ‘मैंने एक टिकट खरीदा था और उम्मीद थी कि कम से कम 400 रूपये का निश्चित इनाम तो जीत ही जाऊंगा। लेकिन, मुझे नहीं पता था कि मैं अपने गांव में करोड़पति के रूप में फेमस हो जाऊंगा।’ लॉटरी विजेता की घोषणा जनवरी में होनी थी लेकिन पंजाब में चल रहे चुनावों के कारण यह फरवरी में हुई। आजाद सिंह ने बताया, ‘सोमवार की शाम को जब मैंने लॉटरी के परिणामों को चैक किया था देखा कि मेरा नंबर टॉप प्राइज के लिए सलेक्ट हुआ है।’ उस समय मुझे ख़ुशी का ठिकाना नही रहा |