आतंकवाद, इस्लाम और मासूम युवा
पूरे विश्व के लिये आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जो ज़ड़ से जब तक समाप्त नहीं होगा एसे ही समाज के लिये शैतान के रूप मे बनी रहेगी.लगभग पूरा देश आतंकवाद से जुझ रहा है . आतंकी हमले की बात करे तो हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर के एक स्कूल में आतंकियों ने जिस तरह से मासूमो पर आतंक फैलाया इसके बाद फ्रांस में एक साप्ताहिक पत्रिका के दफ्तर पर हमला कर आतंकियों ने दस पत्रकारों को मारा इतना ही नहीं अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक आतंकियों का आतंक बना हुआ है . जितने आतंकी संगठन है वे मासूम युवाओ को इस्लाम की गलत दिशा को समझाकर उनके दिमाक को मैंडवास करते है . विश्व के हर देश उन मासूम युवाओ को इस्लाम की पवित्रता उसकी अच्छाइयाँ साथ ही साथ परोपकारिता का पाठ पढाये . उन मासूम युवाओ को इन आतंकी संगठनो का गलत मंशूबो का पर्दाफ़ाश करे . आतंकवाद को पूरे विश्व के देश मिलकर कठोर कदम उठाकर उन मासूमो को रोके .
अरुण कुमार यादव (सम्पादक )