आपसी सौहार्द और भाईचारे का आदर्श परम्परा बनी रहे :हरीश रावत
न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को रमजान-उल-मुबारक के मुकद्दस मौके पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा स्वयं किया गया। उन्होंने सभी रोजेदारों का स्वागत करते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महिने के अवसर पर सभी मुस्लिम भाईयों द्वारा रोजे रखे गये है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस पवित्र मौके पर अपने देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना करनी चाहिए। उत्तराखण्ड में सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे से मनाने की आदर्श परम्परा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक के मुकद्दस मौके पर हमें प्रदेश के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मौके पर उपस्थित धर्म गुरूओं, मंत्रीगणों, विधायकों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश के लिए दुआ करने की अपील की। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मगुरूओं ने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए दुआ की। साथ ही रोजेदार मुस्लिम भाईयों को बधाई भी दी। कार्यक्रम को विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, दिनेश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक हीरा सिंह बिष्ट, राजकुमार, ललित फस्र्वाण, फुरकान अहमद, उमेश शर्मा काऊ, राजेश शुक्ला, मुख्य सचिव एन.रवि शंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक बी.एस.सिद्दू, प्रमुख वन संरक्षक श्रीकांत चन्दोला, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक राजीव जैन सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एव मुस्लिम भाई उपस्थित थे।