आप्रेशन स्माइल को मिल रही भारी सफलता
देहरादून। आप्रेशन स्माइल अभियान के चलते पुलिस ने राज्य के साथ ही बाहरी प्रदेश के बच्चों को भी बरामद किया है जिन्हे उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि बाकि बच्चों को सौंपने की तैयारिया की जा रही है। बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वाराप्रदेश के गुम हुए बच्चों को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसे खास तौर पर आप्रेशन स्माइ लनाम दिया गया है। आप्रेशन स्माइल के अब सुखद परिणाम भी अब सामने आने लगे है। अपनों से बिछड़े और घर से भागे कई नौनिहालों को उत्तराखण्ड पुलिस अब उनके घरों तक पहुंचा रही है। इस बार गुमशुदा बच्चों की तलाश व पुर्नवास हेतू यह अभियान 1 जून से प्रारम्भ किया गया जो 30 जून तक जनपद देहरादून,हरिद्वार, नैनीताल व उधमसिंह नगर में चलाया जायेगा। उक्त अभियान से पूर्व प्रदेश में 2000से मई 2016 तक पंजीकृत गुमशुदा बच्चों की संख्या 345 थी। आप्रेशन स्माइल की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक चलाये गये अभियान में 1 जून 2016 से 21 जून 2016 तक मात्रा 21 दिनों में 40 पंजीकृत बच्चे भौतिक सत्यापन में वापिस आये। जबकि कुल 101 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया। बरामद 101 बच्चों में से 18 पंजीकृत उत्तराखण्ड-16,दिल्ली-2― व 83 अंपजीकृत है। बरामद101 बच्चों से 63 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है तथा 38 बच्चों को पुर्नवास हेतू बाल संरक्षण गृह दाखिल किया गया है। बरामद 101 बच्चों में से 55 अन्य राज्यों से सम्बन्धित है। वर्तमान में प्रदेश में वर्ष 2000 से मई 2016 तक तलाश हेतू शेष गुमशुदा बच्चों की संख्या 291 रह गयी है। पुर्नवास हेतू बाल संरक्षण गृह में दाखिल किये गये बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।