‘आप’ की राखी बिड़लान दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष बनी
आज आम आदमी पार्टी की राखी बिड़लान को नई जिम्मेदारी मिली, उनको दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष बनाया गया। इधर, केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में पति, पत्नी का रिश्ता है। उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी संविधान पर विश्वास नहीं करते। मोदी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने से डर गए । उधर बीजेपी ने पेयजल घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार का विरोध किया है। अचानक बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने विरोध जताते हुए दिल्ली विधानसभा में टेबल पर चढ़ गए और पेयजल घोटाले पर चर्चा की मांग करने लगे। जिसे सदन के सभापति ने अवहेलना करार दिया। बता दें कि यह सदन की यह बैठक एमसीडी को लेकर बुलाई गई थी।





















