आमिर ने ली ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ इस साल की एक ऐसी फिल्म थी | फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार थे, बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इस फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जानकारी हो कि करीब 2 साल से इस फिल्म पर काम चल रहा था, लेकिन यह न तो दर्शकों को रास आई और न ही क्रिटिक्स को। बीच में ऐसी भी खबरें आईं कि फिल्म के प्रदर्शक ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की टीम से पैसा वापस करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म के फ्लॉप होने पर पूरी टीम अभी तक खामोश थी, लेकिन अब आमिर खान सामने आए हैं। उन्होंने फिल्म के न चलने की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कहा है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ नहीं चली। मुझे लगता है कि फिल्म की टीम से कहीं न कहीं कुछ गलत हुआ, लेकिन मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”हमने इस फिल्म पर पूरी लगन और मेहनत से काम किया और अपना बेस्ट दिया, लेकिन कहीं न कहीं हमसे गलती हुई। कुछ लोग हैं, जिन्हें फिल्म पसंद आई और हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं, लेकिन वह एक बहुत ही छोटा-सा वर्ग है।’आमिर ने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के लिए भी माफी मांगी और कहा, ‘बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं इसके लिए माफी भी मांगता हूं क्योंकि हम उन्हें एंटरटेन कर पाने में असमर्थ रहे। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।’