आयरलैंड के कप्तान सीरीज हारने पर टीम इंडिया के लिए कही यह बात, जानिए खबर
खेल कोना | भारत के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड ने कमाल का खेल दिखाया | भले ही पहले टी20 में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने कड़ी टक्कर दी | आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने मलाहाइड में दूसरे टी20 में भारत से चार रन की करीबी हार पर अफसोस जताते हुए कहा कि एक मजबूत टीम के खिलाफ जीत के करीब पहुंचना अविश्वसनीय है | अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत के साथ, आयरलैंड केवल 12 रन ही बना सका, जिससे 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रन से हार गए | उन्होंने कहा, “हम सब बहुत दुखी हैं | ऐसा कभी नहीं होता है कि आप भारत जैसी टीम के खिलाफ इतने करीब पहुंचें | हमने बल्ले से बहुत अच्छा काम किया.”