आयोजित होंगे मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड के ऑडिशन 30 जून को, जानिए खबर
देहरादून । हिमाचल फिल्म सिटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाला “मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड”दूसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘‘मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड 2019” का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ किया जाएगा जिसके लिए प्रतिभागियों का चयन पूरे प्रदेश में ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से हो रहा है। मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड” की रीजनल डायरेक्टर नमिता शर्मा व हिमाचल फिल्म सिटी के डॉयरेक्टर पदम वर्मा ने इसकी जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की विवाहित स्त्रियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसके माध्यम से वह अपनी आंतरिक व बाह्य खूबसूरती और बुद्धिमत्ता को सबसे साझा कर सकती हैं, कि नारी केवल एक कुशल गृहणी ही नहीं बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत भी होती है ।‘‘मिसेज इंडिया” की रीजनल डायरेक्टर नमिता शर्मा व हिमाचल फिल्मसिटी के डॉयरेक्टर श्री पदम वर्मा ने आज यहाँ पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता के ऑनलाइन आडिशन शुरू हो चुके हैं! कोई भी महिला अपना एक मिनट का किसी भी टैलेंट का वीडियो अपने परिचय के साथ 94595-50000 पर भेज सकती है। इसके अलावा 30 जून रविवार को देहरादून के प्रिंस चैक के पास होटल सिद्धार्थ रेजीडेंसी में दोपहर 2 से 5 बजे के बीच ऑडिशन रखे गये हैं। इस बार मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड की नौ विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गो में होगा। मुख्य वर्ग में 21-39 वर्ष की, दूसरे वर्ग में 40-59 और तीसरे वर्ग में 60 वर्ष से ऊपर की विवाहित महिलाएं भाग ले सकती हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक बाध्यता, वजन या कद का कोई बंधन नहीं है। सभी महिलाएँ इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड का उद्देश्य सिर्फ मॉडल ढूंढना ही नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण को भी दर्शाना है कि किस तरह एक विवाहित स्त्री समाज के लिए महत्वपूर्ण होती है। यह मंच दर्शायेगा कि किस तरह एक कुशल गृहणी, ममता का आँचल लिए हुए एक माँ, धर्म का पालन करती हुई एक धर्मपत्नी, समाज को एक नई दिशा दिखा सकती है और खुद कैसे आगे बढ़ सकती है। मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से विवाहित स्त्रियाँ न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकती हैं। जिंदगी में यह सब हासिल करने का एक ही माध्यम है और वह माध्यम है मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड। इस अवसर पर मिसेज इंडिया फ्रेंडशिप क्वीन शीतल खत्री और मिसेज इंडिया चैरिटी क्वीन निशा अग्रवाल के अलावा मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड 2018 की रनरअप नीति सक्सेना व अर्चना वर्मा भी उपस्थित रही।