आरोपी सीपीयू कर्मियों के खिलाफ कार्रवाही करने का आश्वासन
देहरादून। मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने सीपीयू कर्मियों से हुए विवाद के संबंध में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उनके साथ सीपीयू उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह नेगी और विशम्भर दत्त द्वारा मारपीट और गाली गलौच की घटना पर महानिदेशक अशोक कुमार से उक्त दोनो सीपीयू कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग की साथ ही उन्होंने होटल अम्बर पैलेस के सीसीटीवी में कैद फुटेज भी एडीजी अशोक कुमार को दिखाया। जिस पर उन्होंने यह कहा कि कल रात किसी पत्रकार द्वारा उन्हें यह फुटेज मोबाइल पर भेज दिया गया है। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उन्होंने फोन पर एसपी ट्रैफिक को सख्त कार्रवाही करने के आदेश दिए। उन्होंने रविंद्र आनंद को आश्वासन दिया कि आगामी दो तीन दिनों में सीपीयू उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह नेगी और विशम्बर दत्त के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाएगी। डीजीपी को ज्ञापन देने वालों में डा बबिता सहोत्रा, राजीव सच्चर, नितिन जैन, हरविंद्र सिंह आनंद, शिवानी गुप्ता, नवीन चौहान आदि शामिल रहे।