आशा कार्यकत्रियों को रावत सरकार से मिली आशा
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओम प्रकाश ने बताया कि राज्य में कार्यरत समस्त आशा कार्यकत्रियों को राज्य सरकार की ओर से वार्षिक राज्य प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वार्षिक प्रोत्साहन धनराशि रू0 5000/- वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं आगामी वित्तीय वर्षों में प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में वार्षिक प्रोत्साहन की धनराशि प्रदान किये जाने हेतु धनराशि रू0 5,54,30,000/- (रू. पांच करोड़ चैव्वन लाख तीस हजार मात्र) अवमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन घनराशि प्रतिवर्ष दो अद्धवार्षिक किस्तों (माह मार्च देय अप्रैल एवं माह सितम्बर देय अक्टूबर) में प्रदान की जायेगी। आगामी वित्तीय वर्ष में वार्षिक प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान आशा कार्यकत्रियों को आशा फैसिलिटेटर और ए.एन.एम द्वारा जिला आशा संस्थान केन्द्र के सत्यापन एवं मूल्यांकन उनके प्रशिक्षण पंजिका, गर्भावस्था फार्म, घरों के दौरों के प्रपत्र तथा लक्ष्य दम्पत्ति पंजिका से सत्यापित करने के उपरान्त ही दो अर्द्धवार्षिक किस्तों (माह मार्च देय अप्रैल एवं माह सितम्बर देय अक्टूबर) में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 से प्रतिवर्ष योजना 01 अप्रैल से क्रियान्वित मानी जायेगी, जिसके अन्तर्गत आशाओं को दी जाने वाली अर्द्धवार्षिक किस्त (माह मार्च देय अप्रैल एवं माह सितम्बर देय अक्टूबर) प्रदान की जायेगी।