इंडिया – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज : ओवल के मैदान में लहराया तिरंगा
खेल कोना | टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ओवल के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भातरीय टीम ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने गेंद से कहर बरपाया और इंग्लैंड की पूरी टीम को 215 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि बुमराह और जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने दूसरी इनिंग में रोहित शर्मा की 127 और चेतेश्वर पुजारा की 61 रनों की पारी की बदलौत 466 रन बनाए थे। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़ा और मैच में अहम मौकों पर टीम को तीन बड़े विकेट भी दिलाए। पहली पारी में भारत की टीम 191 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जिसकी जवाब में इंग्लिश टीम ने 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल की थी।