इंदिरा अम्मा कैंटीन अभियान जनता के लिए बनी संजीवनी
राज्य में इंदिरा अम्मा कैंटीन अभियान को जहाँ जनता खुले दिल से इसकी प्रशंसा कर रही है वही रावत सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि बनती जा रही है | इन भोजनालयों के माध्यम से एक ओर जहां उत्तराखंड के पारम्परिक व्यंजनों को प्रोमोट किया जा रहा है वहीं इनके संचालन का दायित्व महिला स्वयं सहायता समूहों को देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है। इंदिरा अम्मा भोजनालय की अधिक से अधिक कैंटीन स्थापित की जा रही है। अभी तक स्थापित सभी कैंटीनों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है। इनके माध्यम से अल्प आय वालों को सस्ता व पोष्टिक भोजन साफ-सफाई के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही साथ उत्तराखंड की दशा व दिशा को महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों व महिलाओं के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से बदलाव देखने को मिल रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण व शहरी निर्धन बस्तियों में व्यवसाय केंद्रों के तौर पर विकसित करना रावत सरकार की उपलब्धता की कड़ी में यह पहले पायदान पर है। जिस तरह से रावत सरकार के लिए इंदिरा अम्मा कैंटीन जनता के बीच में प्रसिद्धि दे रही है इससे तो यही प्रतीत हो रहा है की यह अभियान जनता के लिए संजीवनी बनने के साथ साथ रावत सरकार के लिए आने वाले चुनाव में विजय रथ बनती जा रही है |
-अरुण कुमार यादव ( सम्पादक )