इंद्रा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना, जानिए खबर
मुम्बई | कंगना अब राजनीती पीरियड ड्रामा फिल्म में पूर्व प्रधानंत्री इंद्रा गांधी की भूमिका नजर आएंगी। उनके मुताबिक , ‘ यह बायोपिक नही होगी, बल्कि यह पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जो मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक राजनीती परिदृश्य को समझने में मदद करेगी। सिक्रप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फिलहाल फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है। निशिचत रूप से मैं भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध नेता की भूमिका निभाने का इतंजार कर रही हूं। यह फिल्म एक किताब पर आधारित होगी।’ हालांकि उन्होंने किताब का नाम नहीं बताया है। किताब का नाम नहीं बताया है।कंगना इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी।फिल्म रिवाल्वर रानी में कंगना के साथ काम कर चुके निर्देशक साई करीब इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं। वही फिल्म का निर्देशक भी करेंगे। इसमें शामिल कलाकार संजय गाँधी,राजीव गांधी,मोरारजी देसाई और लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका भी नजर आएंगी।