इकोल ग्लोबल स्कूल में आयोजित की गयी कोसेंजा कल्चरल फेस्ट
देहरादून। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूलय् देहरादून में अन्तर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता कोसेंजा कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमे की देहरादून के विभिन्न स्कूल इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, दून स्कूल, कसिगा स्कूल देहरादून, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, दून हैरिटेज स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल, श्रीराम सेंटिनल स्कूल देहरादून, शेफील्ड स्कूल रूड़की और वेनबर्ग एलन स्कूल मसूरी के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम से पहले इकोल स्कूल के छात्राओं और अध्यापको ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्र और छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्या अतिथि अतुल पुंडीर तथा इकोल की प्रधानाध्यापक रूपा गुसाईं ने दीप प्रज्वलित करके की। कोसेंजा कल्चरल फेस्ट में छात्र और छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे बोहेमिनियन रहैप्सडीय् इस्सा डांक मेमेय् एसर्सय् रेडियो गा गाय् टेर्रिबली टाइनी टेल्सय् कैपचरय् इंनवेंदो कैनवासय् इंनवेंदो स्टिल लाइफ और लाइट कैमरा डांस आयोजित करवाई गयी। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं को दर्शको के सामने रखा। इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की ट्रॉफी वेनबर्ग एलन स्कूल मसूरी ने जीती। बोहेमिनियन रहैप्सडी प्रतियोगिता दून स्कूल ने इस्सा डांक मेमे कसिगा स्कूल देहरादून, एसर्स-वेनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, रेडियो गा गा- श्री राम सेंटिनल स्कूलय् देहरादून, टेर्रिबली टाइनी टेल्स-दून हैरिटेज स्कूलय् कैपचर, कसिगा स्कूल देहरादून, इंनवेंदो (कैनवास), इंडियन पब्लिक स्कूलय् इंनवेंदो (स्टिल लाइफ ), वेनबर्ग एलन स्कूल मसूरी और लाइट कैमरा डांस प्रतियोगिता दून हैरिटेज स्कूल ने जीती।